टीम का निर्माण मुश्किल, जबकि उसे बर्बाद करना है बेहद आसान, विराट को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ…

विराट कोहली, अब केवल भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में ही कप्‍तान की भूमिका में नजर आएंगे.



भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे क्रिकेट में कप्‍तानी से हटाए जाने पर सवाल खड़े किए. उनका मानना है कि विराट कोहली ने बड़ी मेहनत से ये टीम तैयार की है. ऐसे में इस तरह से वनडे की कप्‍तानी से हटाने की बात उन्‍हें काफी चुभी होगी. आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर (India Tour of South Africa 2021-22) तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) पहली बार भारतीय टीम के रेगुलर कप्‍तान के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 से पहले यह ऐलान किया था कि अब वो वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते केवल वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में ही टीम का नेतृत्‍व करेंगे.

चयनकर्ताओं द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्‍तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने यह बयान दिया कि विराट ने जब टी20 कप्‍तानी छोड़ी थी तो उन्‍हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी गई थी. सफेद गेंद के क्रिकेट के दो फॉर्मेट में दो कप्‍तान रख पाना संभव नहीं है. इसीलिए उन्‍हें वनडे की कप्‍तानी से हटाया जा रहा है.

मदन लाल (Madan Lal) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं ने क्‍या सोचा होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) अच्‍छे रिजल्‍ट दे रहे थे. ऐसे में उन्‍हें हटाने की जरूरत क्‍या थी. मैं टी20 से उनकी कप्‍तानी छोड़ने को समझ सकता हूं क्‍योंकि उनपर काफी वर्कलोड था. अगर आप अपने काम को अच्‍छे से कर रहे हो और उसमें कामयाबी भी प्राप्‍त कर रहे हो. इसके बावजूद आपको हटाया जाता है तो ये जरूर आपको चुभेगा.”

उन्‍होंने आगे कहा, “मैं सोच रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) 2023 के विश्‍व कप तक भारत के कप्‍तान रह सकते हैं. एक टीम का निर्माण करना काफी मुश्किल होता है जबकि उसे बर्बाद करना बेहद आसान होता है.”

Leave a Reply

error: Content is protected !!