6 प्रतिशत तक फिर से बढ़ाई जा सकती है बिजली की दरें, MP पावर मैनेजमेंट कंपनी ने तैयार किया प्रस्ताव

भोपाल. बिजली की दरें फिर से बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने दर में बढ़ोतरी के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल किया है। जिसमें नए वित्तीय वर्ष में 6 प्रतिशत बिजली की दर में बढ़ोतरी करने की मांग की है।मैनेजमेंट कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में दरें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है।
कंपनी की दायर याचिका पर राज्य विद्युत नियामक आयोग 14 दिसंबर को को सुनवाई करेगा। संभावना जताई जताई जा रही है कि एक बार फिर लोगों को महंगी बिजली बिल का झटका लग सकता है। बताते चले कि इसी साल बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है, वहीं अब फिर से बिलजी की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव सामने आया है। वहीं अगर कंपनी के पक्ष में फैसला आता है तो इस तरह 16 माह में तीसरी बार बिजली की दरों में इजाफा होगा।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!