अगर आपने भी नहीं किया है ये काम, तो खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपए, केंद्र ने बदल दिया है ये नियम

नई दिल्लीः  केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इसके तहत केंद्र सरकार किसानों को खाते में 2 हजार रुपए भेजती है। इस योजना की अब तक 9 किस्त जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर तक इस योजना की 10वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, अगर किसानों ने ई-केवाईसी को नहीं पूरा किया है तो उन्हें पीएम किसान योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा। बिना इसके दो हजार रुपए की राशि नहीं ट्रांसफर की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने पीएम किसान योजना की राशि पाने के लिए ई-केवाईसी को जरूरी कर दिया है। आप यह ई-केवाईसी मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर के जरिए घर पर बैठे हुए भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

ई-केवाईसी कैसे ऑनलाइन भरें?

-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं।
-दाएं हाथ पर आपको ई-केवाईसी का लिंक दिखाई देगा. वहां क्लिक करें।
-इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और इमेज कोड भरना होगा और फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
-अब जो नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है, उस पर ओटीपी आएगा. आपको वह ओटीपी वहां डालना होगा।
-अगर सभी जानकारी सही होगी, तो ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी और अगर नहीं सही है तो नहीं होगी।
कई किसानों को 9वीं किस्त की राशि जारी नहीं हुई है। खबर है कि उन किसानों को एक साथ दोनों किस्त का पैसा जारी हो सकता है। इस तरह ऐसे किसानों के खातों में दो हजार रुपये की बजाय, चार हजार रुपये आएंगे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

error: Content is protected !!