किसान दिवस : विधायक नारायण चन्देल ने किसानों का किया सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस पर विधायक नारायण चन्देल ने जिले के किसानों का सम्मान किया. सम्मान समारोह में जिले के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू भी मौजूद थे. सम्मान मिलने पर किसानों ने भी खुशी जताई है और कहा है कि सम्मान मिलने से कार्य को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है.



विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि जिले में किसानों के द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है और देश भर में अपने काम से नाम रौशन कर रहे हैं. आज किसान दिवस के मौके पर प्रगतिशील किसानों का सम्मान करना, गौरव का क्षण है. देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी है और किसानों की मेहनत से ही देश लगातार उन्नति कर रहा है.

error: Content is protected !!