नई दिल्ली. गैस खत्म हो जाने के बाद सिलेंडर की बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं के काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। गैस एजेंसी में जाकर घंटो लाइन में लगना पड़ता है। फिर भी कई बार बुकिंग नहीं हो पाती है। लिहाजा कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब इंडियन ऑयल की इंडेन गैस कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इंडेन ने अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल, Whatsapp के जरिए सिलेंडर बुक कराने की सुविधा दी है।
इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल करके अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में जो समय लगता था, उसकी बचत होगी।
वॉट्सऐप से भी सिलेंडर होगा बुक
इसके अलावा सिलेंडर बुक एक मैसेज के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए सभी गैस कंपनियों की तरफ से नंबर जारी किया गया है। आपको केवल REFILL टाइप कर वॉट्सऐप मैसेज करना है। इसके बाद कंपनी की ओर सिलेंडर बुकिंग के संबंध में जानकारी के लिए संपर्क साधा जाएगा।
आपको बता दें कि ये नंबर केवल इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए है। अन्य कंपनी के लिए ये नबंर लागू नहीं होगा। इंडियन ऑयल के इस फैसले के बाद देश के उन ग्राहकों को लाभ मिलेगा जो उम्र दराज है। इसके साथ ही अन्य ग्राहकों को भी कंपनी के इस फैसले के बाद सिलेंडर बुकिंग में राहत मिलने की उम्मीद है।