Heart attack or Heartburn: हार्ट अटैक और हार्टबर्न में क्या है अंतर? इन लक्षणों से करें पहचान

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबित ललित जब बाथरूम में थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया. बताया जा रहा है है कि 29 नवबंर को ब्रह्मा मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. वह डॉक्टर के पास चेकअप कराने गए थे.
चेकअप के बाद डॉक्टर ने उन्हें गैस की दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद 2 दिसबंर को ब्रह्मा मिश्रा घर पर मृत पाए गए. अक्सर कई लोग हार्ट अटैक और हार्टबर्न यानी सीने में जलन के लक्षणों में अंतर नहीं कर पाते हैं और इसकी वजह से इलाज में देरी हो जाती है. हालांकि हार्ट अटैक और हार्टबर्न दोनों में होने वाला सीने का दर्द एक तरह का ही होता है. इस अंतर को समझने के लिए दोनों के लक्षणों को बारीकी से समझना जरूरी है.
हार्ट अटैक क्या है- कोरोनरी धमनियों (coronary arteries) में होने वाली बीमारी की वजह से हार्ट अटैक आता है. ये रक्त वाहिकाएं दिल तक खून पहुंचाने का काम करती हैं और एनर्जी और ऑक्सीजन के जरिए इसे जिंदा रखती हैं. कोरोनरी धमनी की बीमारी में दिल की मांसपेशियों में खून ठीक से नहीं पहुंच पाता है और इसकी वजह से हार्ट अटैक आ जाता है. दिल का दौरा पड़ने से दिल की धड़कन रुक सकती है. इसे कार्डियक अरेस्ट कहते हैं. कार्डियक अरेस्ट आने पर नाड़ी चलनी बंद हो जाती है.
हार्ट अटैक के लक्षण – हार्ट अटैक के कुछ खास लक्षण होते हैं जैसे कि सीने में दर्द, दबाव, भारीपन, जकड़न महसूस होना. ये दर्द आता-जाता रहता है. लेकिन कुछ मिनटों से अधिक समय तक रह सकता है. सभी हार्ट अटैक के लक्षण एक जैसे नहीं होते. ये लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं. सीने में दर्द या बेचैनी आमतौर पर बीच में या बाईं तरफ होती है, लेकिन ये बाकी हिस्सों में भी फैल सकता है. ये दर्द एक या दोनों बाहों, गर्दन, जबड़े, या पीठ के ऊपरी हिस्सों में भी महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा ठंड लगना, बहुत पसीना आना, सांस की कमी, उल्टी, बहुत थकान और चक्कर आना भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.
हार्टबर्न क्या है- हार्टबर्न कोई बीमारी नहीं बल्कि लक्षण है. ये एक तरह का जलन है जो एसिड रिफ्लक्स की वजह से होती है. इसकी वजह से खाना भोजन नली में वापस आ जाता है. हार्टबर्न का किसी भी तरह से दिल से कोई संबंध नहीं है, लेकिन छाती में दर्द होने की वजह से लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं. हार्टबर्न से शरीर को किसी तरह का खास नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन लोग दर्द का अनुभव क्यों करते हैं, इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. एक्सपर्ट्स के अनुसार एसिड के प्रति संवेदनशील नसों की वजह से दर्द महसूस हो सकता है.
हार्टबर्न के लक्षण – हार्टबर्न में शरीर के फूड पाइप में जलन होती है. ये जलन आमतौर पर पेट के ठीक ऊपर होता है. ये एसिड ऊपरी तक भी पहुंच सकता है, यहां तक की मुंह के पिछले हिस्से तक भी. इसके अलावा मितली, सूजन और खट्टी डकार आना भी इसके लक्षण हैं. कुछ टेस्ट के जरिए हार्ट अटैक और हार्टबर्न के लक्षणों में अंतर किया जा सकता है.
हार्टबर्न और हार्ट अटैक के लक्षणों में अंतर– हार्टबर्न यानी सीने में जलन आमतौर पर खाना खाने और लेटने के बाद महसूस होती है लेकिन हार्ट अटैक खाना खाने के तुरंत बाद भी हो सकता है. एसिड कम करने वाली दवाओं से हार्टबर्न से राहत मिल सकती है. हार्टबर्न में सांस लेने में तकलीफ  जैसे लक्षण नहीं महसूस होते हैं. वहीं हार्ट अटैक में पेट में सूजन या डकार जैसे लक्षण नहीं दिखते हैं.
डॉक्टर से कब संपर्क करें- अमेरिका के CDC के मुताबिक कुछ खास लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. जैसे कि सीने में दर्द या बेचैनी, दबाव, भारीपन, शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द, सांस की तकलीफ, ठंड लगने के साथ पसीना आना, मितली और चक्कर आना, बहुत ज्यादा थकान महसूस करना, गले में कुछ फंसा महसूस होना और शौच से खून आना लक्षण हार्टबर्न और हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!