IND vs NZ Mumbai Test : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम हुआ है, जिसने इतिहास रच दिया है. यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार ही बना है. यह कीर्तिमान कप्तानी को लेकर है. दरअसल, इस दो टेस्ट की सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. इससे पहले यह कारनामा 132 साल पहले हुआ था.
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी. यह कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहा था. टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से विराट कोहली ने आराम ले लिया था. वे पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे. उनकी जगह रहाणे ने कमान संभाली थी.
132 साल पहले हुआ था ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 132 साल पहले यानी 1889 में ऐसा हुआ था, जब दो टेस्ट की सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी. यह सीरीज इंग्लैंड ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. तब पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान ओवेन डुनेल और इंग्लैंड के कैप्टन ऑबरी स्मिथ थे. इसके बाद सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कमान विलियम मिल्टन ने संभाली थी. जबकि इंग्लैंड की कप्तानी मोंटी बोडेन को मिली थी.
अब इस सीरीज में भी 4 कप्तान
कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी. अब मौजूदा सीरीज के मुंबई टेस्ट में रेगुलर कप्तान विराट कोहली लौट आए. दूसरी तरफ कीवी कप्तान विलियमसन चोटिल होकर बाहर हो गए. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लाथम को मिली. इस तरह दो टेस्ट की सीरीज में दोनों टीम की तरफ से कुल 4 खिलाड़ियों ने कप्तानी की.
दरअसल, केन विलियमसन बाईं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण मुंबई टेस्ट में नहीं खेल सके. विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है.कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है. इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा.