IND vs SA : Jasprit Bumrah के फिट नहीं होने पर ये दो खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में ले सकते हैं जगह…

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को आउट करने वाले मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंच के बाद घायल हो गए हैं. South Africa टीम के 11 वें ओवर में बॉलिंग करने आये जसप्रीत बुमराह फॉलो थ्रू में ही गेंद डाल कर गिर पड़े. दरअसल, साउथ अफ्रीका (South Africa) के पारी के 11वें ओवर की पांचवी गेंद वान दर दुसें को डालने के लिए बुमराह दौड़ कर आए. बुमराह गेंद डाल कर फॉलो थ्रू में पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए और मैदान पर ही गेंद डालने के बाद लेट गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) सेंचुरियन टेस्ट मैच में बुमराह फॉलो थ्रू में आने के बाद सीधे पैर पर वजन नहीं डाल पा रहे थे. रिप्‍ले में दिखा है कि तीसरे स्‍टैप में सीधे पैर की ऐड़ी मुड़ गई है. बुमराह का इंजर्ड होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है. फिलहाल, स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुमराह को हैमस्ट्रिंग हुई है क्या ?



बुमराह की जगह श्रेयस कर रहे फील्डिंगIND vs SA: South Africa के खिलाफ Team India (IND vs SA) तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के लिए बुरी खबर मैदान से आई जब स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए.

11 वें ओवर की पांचवी गेंद पर हुई घटनाहालांकि, भारत के लिए अच्‍छी खबर है कि बुमराह खुद चलकर फिजियो के साथ मैदान से बाहर गए हैं. मैदान से बाहर जाते ही फिजियो ने बुमराह के पैरों में पट्टियां लगाई हैं. हालांकि, बुमराह की चोट कितनी गहरी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.ऐसे में बुमराह के इस टेस्ट में खेलने और अगले मैच को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी जगह श्रेयस अय्यर मैदान पर फील्डिंग कर रहे हैं. अगर इंजरी की वजह से बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह पर ये दो खिलाड़ी में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकता है.

1. उमेश यादव ( Umesh Yadav)साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव ( Umesh Yadav) खेलते हुए दिख सकते हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) टेस्ट फॉर्मेट में पिछले 10 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. उमेश ने भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. उमेश बुमराह की तरह ही विदेशों में भारत के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं. इस तेज गेंदबाज की रफ्तार ही उनकी बड़ी ताकत है जो साउथ अफ्रीका के पिचों पर मेजबान टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
अक्सर देखा गया है कि जब भी विराट कोहली को विकेट की तलाश रहती है तो वो उमेश की तरफ रुख करते हैं. कोहली इस पेसर के धीमी गति पर विकेट लेने की कला से पूरी तरह से वाकिफ हैं. उमेश ने अब तक 51 टेस्ट मैचों में 156 विकेट झटके हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा ही फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में अफ्रीकी टीम पर उमेश कहर बरपा सकते हैं.

2. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)लगभग डेढ़ दशक से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की धुरी दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) रहे हैं. हालांकि, घरेलू टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा हालिया दिनों में अपने लय में नहीं दिखे. उनकी गेंदों में वो धार नजर नहीं नजर आई, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. हालांकि, 33 साल के सीनियर तेज गेंदबाज विदेशी सरजमी पर अपने रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों में दहशत फैलाते रहे हैं. ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके हैं. जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह से फिट नहीं रहने की स्थिति में ईशांत शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ((IND vs SA) ) दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है.

error: Content is protected !!