भारतीय मूल की प्रोफेसर नीली बेंदापुडी को अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष नामित किया गया है। बेंदापुडी वर्तमान में लुइसविले विश्वविद्यालय की 18वीं अध्यक्ष हैं और वह कैनसस विश्वविद्यालय की कार्यकारी कुलपति रह चुकी हैं। बेंदापुडी ने कहा, “पेन स्टेट एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय है…मैं बेहद उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।”
बेंदापुडी ने आंध्र विश्वविद्यालय से एमबीए किया था
वह आंध्र विश्वविद्यालय की इंग्लिश ग्रैजुएट भी हैं.