कैंडी वॉरियर्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ केनर लुइस ने शुक्रवार को लंका प्रीमियर लीग 2021 के मैच में कोलंबो स्टार्स के जेफरी वैंडरसे की गेंद पर 113 मीटर लंबा छक्का जड़ा। यह लंका प्रीमियर लीग 2021 का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।
यह छक्का आईपीएल 2021 के भी किसी छक्के से लंबा है।