दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका : गौतम गंभीर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर होना महत्वपूर्ण दौरे से पहले टीम के लिए एक “बड़ा झटका” है। नए टेस्ट उप-कप्तान रोहित टीम नेट सेशन के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट फिर से उबरने के बाद सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए।



रोहित की जगह प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने स्टैंड-इन उप-कप्तान की घोषणा नहीं की है, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) की भूमिका निभाने की उम्मीद है। वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) टीम मैनेजमेंट के दो विकल्प हैं।

बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में नेट सेशन के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।”

पांचाल को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी। भारत ए टीम में पांचाल ने वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ काम किया है। साथ ही वो पार्थिव पटेल के नेतृत्व में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात की एक बहुत ही सफल टीम का हिस्सा रहे हैं।

गंभीर ने एएनआई को बताया, “ये भारत के लिए एक बड़ा झटका है और जिस तरह से उसने इंग्लैंड में बल्लेबाजी की, वो दक्षिण अफ्रीका जाना पसंद करेगा, क्योंकि वो अच्छे फॉर्म में रहते हुए एक टेस्ट से चूकना नहीं चाहेगा। उसे अभी ही उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। इसलिए ये एक बड़ा झटका है। युवाओं के लिए ये मौके का फायदा उठाने और देश को गौरवान्वित करने का शानदार अवसर है।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

error: Content is protected !!