श्रेयस अय्यर करेंगे IPL 2022 में इस टीम की कप्तानी, फ्रेंचाइजी ने दिया इतने करोड़ का आफर

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए इस समय कितनी चर्चाएं चल रही है। और आईपीएल के अगले सीजन में सबकी नजर इस समय होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए लगी है। हालाकि ये ऑक्शन इस साल का काफी खास होगा क्योंकि दो नई टीमें इस साल आईपीएल में जुड़ने वाली है।



और अब 8 की जगह 10 टीमें मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदेगी। अब दिग्गज बल्लेबाज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इस दौरान अगले सीजन अपना नाम छोड़कर मेगा ऑक्शन में डालने वाले है। लेकिन एक टीम से इसके पहले अय्यर का संपर्क हो चुका है, और सबसे बड़ी बात ये है की हो सकता है, की अय्यर इस टीम के कप्तान बन जायेंगे।
दिल्ली कैपिटल को जैसे ही श्रेयस अय्यर ने छोड़ा उसके दूसरी आईपीएल टीमों ने तुरंत बाद ही उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया। और द टेलीग्राफ रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर से अहमदाबाद टीम भी संपर्क कर चुकी है। इसी लिए आने वाले समय में ये अय्यर को अपनी टीम के कप्तान बनने में संतुष्ट हो सकती है। बता दे, की श्रेयस अय्यर को आईपीएल में टीमों की कप्तानी करने का बहुत अच्छा अनुभव है, और इतना ही नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल को फाइनल तक ले जाने वाले अय्यर इकलौते कप्तान है।
अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हार्दिक और क्रुणाल कौनसी टीम से खेलने जा रहे हैं। बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों खिलाड़ी अब कौनसी टीम से खेलेंगे। क्रिकबज के हवाले से छपी एक खबर में ये बात सामने आई है पांड्या भाई अब अहमदाबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दे, को श्रेयस को कप्तानी में दिल्ली कैपिटल को काफी आगे तक बढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बता दे, की दिल्ली कैपिटल की टीम साल 2020 के अलावा कभी फाइनल तक नहीं पहुंची। अहमदाबाद की टीम का मानना है कि हार्दिक पंड्या मैच विनर खिलाड़ी के साथ बेहतर फिनिशर ऑलराउंडर हैं जिसकी तलाश उन्हें है।

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

हालाकि इस बीच 2024 की शुरुवात में अय्यर को चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हे दिल्ली कप्तानी से हटाया गया था। और इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान मात्र श्रेयस अय्यर ही थे। वही दिल्ली कैपिटल ने साल 2021 के लिए रिषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान घोषित किया। बता दे, की अय्यर की कप्तानी के अलावा आज तक दिल्ली कैपिटल आईपीएल के फाइनल तक नहीं पहुंची।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : विकाखण्ड स्तरीय दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित, युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हुई शामिल, अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी रहे मौजूद

error: Content is protected !!