सौरव गांगुली ने बनाए 35 रन, लेकिन उनकी टीम को जय शाह की टीम ने एक रन से हरा दिया… जानिए…

नई दिल्ली. कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में शुक्रवार को हुए दोस्ताना मैच में बोर्ड सचिव एकादश ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को एक रन से हरा किया। बीसीसीआइ सचिव जय शाह की टीम बोर्ड सचिव एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में तीन विकेट खोकर 128 रन बनाए। इसके जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश 15 ओवरों में 127 रन ही बना पाई।
सौरव गांगुली ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 35 रन की पारी खेली और फिर रिटायर हो गए। सौरव गांगुली की टीम में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी और उन्होंने सिर्फ 2 रन की पारी खेली। वहीं जय शाह ने अपनी टीम की तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट लेते हुए जीत में बड़ी भूमिका निभाई। आपको बता दें कि 49 साल के सौरव गांगुली इस वक्त बीसीसीआइ अध्यक्ष हैं और वो भारतीय क्रिकेट को बेहतरीन तरीके से संभाल रहे हैं।
बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से पहले वो कैब के अध्यक्ष थे और उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके थे। सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के बेहद सफल कप्तानों में से एक माना जाता है जिन्होंने टीम इंडिया को बेखौफ क्रिकेट खेलना सिखाया और विदेशी धरती पर जीत का मंत्र भी दिया। सौरव गांगुली ने भारत के लिए 1992 से लेकर 2008 तक क्रिकेट खेला। उन्होंने 1992 में भारत के लिए पहला वनडे जबकि 1996 में पहला टेस्ट मैच खेला था। गांगुली का क्रिकेट करियर काफी सफल रहा था और उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले थे। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए थे और इस दौरान 16 शतक लगाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में गांगुली की बेस्ट पारी 239 रन की थी। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 311 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम पर 22 शतक दर्ज हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 183 रन था। उन्होंने भारत के लिए 49 टेस्ट में कप्तानी की जिसमें टीम को 21 में जीत 13 में हार जबकि 15 मैच ड्रा रहे थे। वहीं उन्होंने 146 वनडे मैचों में कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया को 76 मैचों में जीत 65 मैचों में हार, जबकि 5 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए थे।



error: Content is protected !!