श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया तहलका, ठोके 6 गेंदों में 5 छक्के

लंका प्रीमियर लीग-2021 में कोलंबो स्टार्स और कैंडी वॉरियर्स के बीच सीजन का 15वां मैच खेला गया, जिसमें कोलंबो ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. कोलंबो की जीत में टॉम सीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 6 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से तोबड़तोड़ 32 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मैच के हीरो रहे प्रसन्ना उस वक्त मैदान पर उतरे, जब टीम को 13 बॉल में 37 रन की दरकार थी. प्रसन्ना ने 17.6 ओवर (अपनी पहली गेंद) में छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने 18.5 ओवर (अपनी दूसरी गेंद) में फिर से छक्का लगाया. अगली बॉल पर प्रसन्ना ने दो रन निकाले



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 16 ओवरों की दरकार थी. पहली बॉल पर रदरफोर्ड ने सिंगल लेकर प्रसन्ना को स्ट्राइक दी. प्रसन्ना ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर छक्कों लगातार छक्के लगाकर टीम को 2 बॉल शेष रहते जीत दिला दी. इस तरह प्रसन्ना ने अपनी 6 गेंदों (6, 2, 6, 6, 6, 6) में पांच छक्के जड़े.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम की ओर से केन्नार लैविस ने 62, जबकि असलांका ने 28 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने सर्वाधिक 4 शिकार किए.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

इसके जवाब में कोलंबो ने 5 विकेट शेष रहते 19.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. खराब शुरुआत के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 29, जबकि दिनेश चांडीमल ने 44 रन बनाए. प्रसन्ना (नाबाद 32) के अलावा थिकशिला ने 15 रन बनाए. वॉरियर्स की तरफ से निमेष ने 2 शिकार किए.

error: Content is protected !!