बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की नई फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) पहले दिन खूब धूम मचाई, इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतर कलेक्शन हुआ है, लेकिन दूसरे दिन कोई ग्रोथ नहीं हो पाया है। बता दें शुक्रवार को निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें अहान और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की खूबसूरत जोड़ी नजर आ रही है। यह फिल्म एक लव स्टोरी है।
नई जोड़ी को सराहा गया
फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) को लेकर अहान शेट्टी और तारा सुतारिया दोनों को उनकी एक्टिंग को देख सराहा जा रहा है। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और अन्य ने भी इन नए कलाकारों की तारीफ की है, लेकिन फिल्म को दूसरे दिन कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। क्योंकि इसकी IMDb रेटिंग भी गिरकर 6.1 हो गई। कई समीक्षाओं के बावजूद, फिल्म ने काफी अच्छा काम किया है। खास कर फिल्म के गाने, स्टोरी, लोकेशन की सभी ने प्रशंसा की है।
पहले दिन मिला शानदार रिस्पांस
फिल्म ‘तड़प’ को पहले दिन बेहतरीन शुरुआत मिली। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन भी हुए। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 जैसी पिछले हफ्ते की रिलीज के पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाबी हासिल की। फिल्म समीक्षक और व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को अपलोड करते हुए उन्होंने कहा है कि ”फिल्म ने दूसरे दिन 1656 स्क्रीन पर उम्मीदों के साथ कब्जा कर लिया”। इस पोस्ट पर फैंस के भी एक्साइटमेंट दिख रही है।
फिल्म का पहला वीकेंड बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन फिल्म का पहला और सेकंड डे का कलेक्शन लगभग समान होने के कारण ग्राफ स्थिर रहा। बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, तड़प डे-2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये था। फिल्म ने अब तक कुल 8.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया मुख्य कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है। ‘तड़प’ 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।