अभिनेत्री ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों उनको बारिश में भिगोया जाता था

बॉलीवुड की अदाकारा जीनत अमान वह तो हर कोई जानता ही होगा आखिरकार उनकी खूबसूरती के चर्चे जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा हुआ करते थे वही 80 से 90 के दशक में मशहूर अदाकारा जीनत अमान, अनीता राज और पूनम ढिल्लों दरअसल द कपिल शर्मा के शो में दिखाई देने वाले हैं! जहां पर कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपने खास मेहमानों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाएगा!



हालांकि इसका सोनी टीवी ने एक प्रोमो भी वायरल किया है जिसमें कपिल शर्मा दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान से पूछ लेते हैं कि कभी यह झरने के नीचे नहा रही होती है तो कभी बारिश में! उन्होंने भीगी भीगी रातों में हाय हाय रे मजबूरी जैसे कई उदाहरण भी उस समय याद दिलवाए और जिसके बाद कपिल शर्मा ने पूछा कि आपने कभी अपनी डायरेक्टर से नहीं पूछा कि आपको क्या लगता है मैं घर से नहा कर नहीं आती हूँ?

इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

अलग ही पहले तो कपिल शर्मा का सवाल ही इतना मजेदार था जिसको सुनने के बाद जीनत अमान काफी हंसने लगती है और फिर मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं कि मेरे जेहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहाया जाता है तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है पैसों की!

इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

error: Content is protected !!