भू-विस्थापित लाइन परिचारक संविदा बिजली कर्मचारी कल्याण संघ का आंदोलन पांचवां दिन भी जारी रहा

जांजगीर-चाम्पा. आंदोलन के पांचवां दिन 10 दिसम्बर 2021 को कचहरी चौक जांजगीर में भू-विस्थापित संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी रहा, जिसमें संविदा कर्मियों ने दिन में शांतिपूर्ण आम भा कर अपने प्रति हो रहे शोषण को आम जनता के सामने रखा. यहां कई नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने आज धरना स्थल में आकर आंदोलन का समर्थन किया और मड़वा प्रबंधक से मांग की कि पुनर्वास नीति का पालन करे व भू-विस्थापित संविदा कर्मचारियों को नियमित करे नहीं तो आने वाले समय में इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा.



संविदा कर्मियों की मांग पर अभी तक नहीं आई प्रतिक्रिया…

भू-विस्थापित संविदा कर्मियों को 5 दिन हो गए प्रदर्शन करते हुए, लेकिन पॉवर कम्पनी प्रबंधन के ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, ऐसे में संघ ने स्पष्ट चेतावनी दिया है कि 13 दिसम्बर का रेल रोको कार्यक्रम को व्यापक बनाया जाएगा। इसमें सरपंच संघ, पूर्ण समर्थन के साथ भू-विस्थापित विद्युत संविदा कर्मियों के साथ खड़ा होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!