गिल के चौका जड़ने पर मुंबई में दर्शकों ने लगाए ‘सचिन-सचिन’ के नारे, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के 37वें ओवर में शुबमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाया और इस दौरान दर्शक ‘सचिन-सचिन’ के नारे लगाते सुने गए। दरअसल, अफवाह हैं कि शुबमन और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। गिल ने मई में खुद को सिंगल बताया था।
गिल भारत के लिए 10वां टेस्ट खेल रहे हैं.



error: Content is protected !!