जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में दर्राभाठा गांव में बदहाल सड़क की समस्या को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन तीसरे दिन समाप्त हो गया. जैजैपुर तहसीलदार और सहायक खनिज अधिकारी की उपस्थिति में दर्राभाठा से खम्हरिया गांव तक 9 किमी बदहाल सड़क की मरम्मत करने के आश्वासन पर धरना आंदोलन को समाप्त किया गया.



गौरतलब है कि खम्हरिया गांव में डोलोमाईट की खदान है, जिसकी वजह से भारी वाहनों की इस मार्ग पर आवजाजी होती है और सड़क, गड्ढों में तब्दील हो गई है. लिहाजा, क्षेत्र के लोग धूल से परेशान हैं. इस सड़क की मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था.
जनता की इस बड़ी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया. इस आंदोलन को क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिला और हर दिन क्षेत्र के सरपंच, धरना आंदोलन में शामिल हो रहे थे. तीसरे दिन आज तहसीलदार और सहायक खनिज अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया है.
इस मौके पर रमेश चन्द्रा, महेंद्र चंद्रा समेत अन्य लोग बड़ी सख्या में मौजूद थे.


