CGVYAPAM की डाटा एंट्री परीक्षा में पकड़े गए दो फर्जी अभ्यर्थी, यहां से मिला था फर्जी एडमिट कार्ड

रायपुर:  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGVYAPAM ने रविवार यानि कल डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन इस दौरान दो ऐसे अभ्यर्थी भी परीक्षा दे रहे थे, जो फर्जी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ परीक्षा केंद्र अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी नीलेश देवांगन को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : पंकज शुक्ला बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...

मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां राजधानी रायपुर के एक परीक्षा केंद्र में दो फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है। कि खुज्जी के अभ्यर्थी को चॉइस सेंटर संचालक ने फर्जी एडमिट कार्ड दिया था, संचालक ने दूसरे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड एडिट कर प्रवेश पत्र दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' आयोजित, शिविर का 410 लोगों ने उठाया लाभ, भाजपा जिलाध्यक्ष, मालखरौदा जपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!