ऐशेज़ के इतिहास में सबसे ज़्यादा और सबसे कम स्कोर क्या रहे हैं ?

1938 में ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने 903/7 पर पारी घोषित की थी जो अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का 1930 में 729/6 पारी घोषित और 1934 में 701 सर्वाधिक स्कोर है। 1902 में बर्मिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 36 रन पर ऑल-आउट हो गया था जो ऐशेज़ में अब तक का सबसे कम स्कोर है।



Leave a Reply

error: Content is protected !!