जब राजकुमार का नाम सुनते ही रजनीकांत ने ठुकरा दी थी फिल्म, कहा- ‘वो हैं तो मैं फिल्म नहीं करूंगा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजकुमार अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर थे। राजकुमार को लेकर फिल्मी दुनिया में उनके कई किस्से मशहूर है। कहा जाता है कि राजकुमार अपने अंदाज से हर किसी का मजाक उड़ा देते थे। जितने खास अंदाज से वे फिल्म में डायलॉग बोलते थे उतने ही बेखौफ अंदाज से अपनी जिंदगी भी जीते थे। इतना ही नहीं बल्कि राजकुमार एक ऐसे अभिनेता थे जो निजी जिंदगी में काफी मुंहफट थे और उनके द्वारा बोले गए शब्द किसको बुरा लगेगा? और किसको अच्छा लगेगा?



इस बात से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था। इसी वजह से कभी सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता नसरुद्दीन शाह ने राजकुमार के साथ काम करने से मना कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद मशहूर डायरेक्टर मेहुल कुमार ने किया था।एक इंटरव्यू के दौरान मेहुल कुमार ने बताया था कि, जब वह फिल्म ‘तिरंगा’ का निर्माण कर रहे थे तब उन्होंने मुख्य भूमिका में राजकुमार को कास्ट किया था। इसके अलावा उन्हें एक और मुख्य भूमिका के लिए अभिनेता की जरुरत थी जिसमें उन्होंने अभिनेता रजनीकांत को कास्ट किया, लेकिन जब मेहुल कुमार ने रजनीकांत को ये किरदार ऑफर किया तो उन्होंने सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि इस फिल्म में राजकुमार भी काम कर रहे थे।मेहुल कुमार के मुताबिक, “मैंने सबसे पहले रजनीकांत से बात की उन्होंने कहानी सुनी। मैं उन्हें कहानी सुनाने के लिए मद्रास गया था। उनको कहानी अच्छी लगी और बोले कि तुमने नाम भी मेरा ही रखा हुआ है। मैंने रजनीकांत का जो ओरिजिनल नाम है, वही नाम नाना (नाना पाटेकर) का पहले रखा था। फिर वो बोले कि लेकिन मुझे एक चीज का डर है, वो है राज साहब का।”
आगे मेहुल कुमार ने बताया कि, “रजनी जी ने कहा कि राज साहब के साथ कभी जमे, नहीं जमे….मेरा नेचर ऐसा है नहीं। हम फिर कभी काम करेंगे। ये फिल्म में मुझे माफ़ कर दो। मैंने कहा ठीक है सर नो प्रॉब्लम। फिर वहां से वापस आया तो नसीर भाई (नसीरुद्दीन शाह) को समझाया। नसीर भाई ने भी राज साहब के नाम पर मना कर दिया।”इसके बाद जब मैं अभिनेता नाना पाटेकर के पास गया तो उन्होंने फिल्म को सिर्फ इसलिए कहते हुए मना कर दिया कि वह तो सिर्फ आर्ट फिल्में ही करते हैं, कमर्शियल फिल्म में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं। हालांकि फिर भी मेहुल कुमार नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए राजी करने में कामयाब हुए। अब जैसे ही मेहुल ने नाना पाटेकर को राजी किया तो उधर राजकुमार नाराज हो गए।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

दरअसल, राजकुमार का कहना था कि नाना पाटेकर फिल्म के सेट पर गाली गलौज करता है उसे क्यों लिया? लेकिन फिर जैसे तैसे मेहुल कुमार ने पूरा मामला संभाला और दोनों अभिनेताओं के साथ काम किया। फिल्म के सेट पर दोनों अभिनेता के बीच अनबन देखने को मिली थी, हालांकि फिल्म की शूटिंग काफी अच्छी रही और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कमाल किया।बहुत कम लोग जानते हैं कि, राजकुमार फिल्मी दुनिया में आने से पहले मुंबई के एक थाने में पुलिस की नौकरी किया करते थे। इसी दौरान उन्हें हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर बलदेव दुबे ने फिल्म में काम करने के लिए बोला था। दरअसल, बलदेव दुबे को राजकुमार के बोलने का अंदाज काफी पसंद आया था, इसके बाद उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘शाही बाजार’ में उन्हें बतौर एक्टर ले लिया था।वहीं राजकुमार भी इस ऑफर को ठुकरा ना सके और उन्होंने फिल्म करना शुरू कर दी। फिर राजकुमार की अदायगी और उनके डायलॉग बोलने के अंदाज को इतना पसंद किया गया कि वह हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए। राजकुमार ने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!