कौन थीं ‘बाबा वेंगा’, जिनकी भविष्यवाणी होती हैं सच !, 2022 के लिए दी ये चेतावनी… 

कुछ ही दिनों बाद नया साल शुरू हो रहा है और लोग 2021 के बाद 2022 के बारे में सोचना शुरू कर दिया है कि उनके अगले 1 साल के क्या प्लान रहेंगे. आने वाले समय के बारे में जानने के लिए कई लोग भविष्य देखने वालों के पास भी जाते हैं, जो कि विभिन्न तरीकों से भविष्यवाणियां (Prediction) करते हैं. कुछ लोग उन्हें सच मान लेते हैं, तो कुछ उन पर ध्यान नहीं देते.



पिछले कुछ सालों में दुनिया के लिए भी काफी भविष्यवाणियां सुनने व पढ़ने को मिली हैं. 2022 को लेकर भी कुछ भविष्यवाणियां की गई हैं. यह भविष्यवाणी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध ‘बाबा वेंगा’ (Baba vanga) ने की हैं. उन्होंने 2022 के लिए क्या भविष्यवाणी कीं, उससे पहले जानते हैं कि बाबा वेंगा कौन हैं ?

कौन हैं दुनिया भर में फेमस बाबा वेंगा

पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक फकीर थीं, जो आंखों से नहीं देख सकती थीं. वे बुल्गारिया की रहने वाली थीं और उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो कि सच साबित हुईं.

उनका जन्म 1911 में हुआ था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. जानकारी के मुताबिक उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं, लेकिन उनके कई दावे गलत भी साबित हु्ए. कहा जाता है कि उनके द्वारा की हुई भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया था, बल्कि इन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा ने अपने अनुयायियों को बताया था.
बाबा वेंगा की मौत 1996 में हो गई थी, लेकिन मौत से पहले ही वे सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं,क्योंकि उनके मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा.

2022 के लिए की ये भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने 2022 के लिए भविष्यवाणी की थी कि 2022 में एक और भयानक वायरस आएगा और फिर दुनिया में एक और महामारी आएगी. आगे ये भी बताया कि दुनिया के सामने कई प्राकृतिक आपदाएं भी होंगी, जो कि भीषण बाढ़ और सुनामी के रूप में हो सकती हैं.
इसके अलावा कहा कि साइबेरिया में साइंटिस्ट लोग बर्फ में दबे हुए वायरस की खोज करेंगे और दुनिया के कई देशों में पानी का संकट भी आएगा.

2021 के लिए की थी ये भविष्यवाणी

बाबा वेंगा द्वारा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2021 में टिड्डियों का दल फसलों और खेतों पर हमला करेगा. और आपने देखा होगा कि 2021 में देश के कई राज्यों में टिड्डियों के दल ने हमला किया था और हजारों खेतों की फसल को बर्बाद कर दिया था.
इसके अलावा भी दुनिया के लिए उनकी द्वारा कई भविष्यवाणियां की गईं, जिनमें से कुछ सच निकलीं और कुछ नहीं निकलीं.

कई बार सच साबित हुईं भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने 2004 में सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सच साबित हुई थी. इसके बाद ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत की भी भविष्यवाणी की थी, जो भी सच साबित हुई थी.
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि यूएसए (USA) के 44 वें प्रेसिडेंट अश्वेत होंगे और वे वहां के आखिरी प्रेसिडेंट होंगे. इस बारे में उनकी आधी भविष्यवाणी सच निकली, क्योंकि अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति बराक ओबामा बने जो कि अश्वेत थे, लेकिन वे आखिरी राष्ट्रपति नहीं थे.

error: Content is protected !!