एक झगड़े ने दिलवा दिया दीपक हुडा को टीम इंडिया का टिकट, जानिए… कैसे बनी टीम में जगह

वेस्टइंडीज टीम भारत का दौरा करने जा रही है, जहां Team India को वेस्टइंडीज से सीमित ओवर की सीरीज के तहत 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।अगले महीने 6 फरवरी से शुरू होने जा रही इस सीरीज को लेकर बुधवार रात को भारतीय टीम का चयन किया गया।



दीपक हुडा का हुआ टीम इंडिया में चयन

भारतीय टीम का चयन होने से पहले ही कुछ नामों को टीम में चुना जाना तय था। जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौका भी मिल गया, लेकिन एक ऐसा नाम भी टीम में चुना गया, जिस नाम को देखकर हैरानी हो रही है।

जी हां… ये नाम है दीपक हूडा का… दीपक हूडा वैसे कई सालों से आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

क्रुणाल पंड्या से झगड़े के बाद बदौड़ा छोड़ राजस्थान में हुए थे शामिल

दीपक हूडा पिछले कई साल से एक जाना पहचाना चेहरा रहे हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी। लेकिन दीपक हुडा को मौका नहीं मिल पा रहा था। पिछले ही साल दीपक हुडा का बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ पंगा हो गया। दोनों के बीच अनबन के चलते दीपक हुडा ने बड़ौदा टीम को बाय-बाय कह दिया।

इसके बाद दीपक हूडा पिछले घरेलू सीजन में राजस्थान की घरेलू टीम के साथ बतौर प्रोफेशनल प्लेयर जुड़े। इसके बाद दीपक हूडा के लिए पिछला घरेलू सीजन कमाल का रहा, जहां उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ साथ विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का टिकट मिल गया।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

दीपक हूडा बल्लेबाजी से लेकर गेंद और फील्डिंग में भी उपयोगी

दीपक हूडा को भारत की वनडे टीम में मौका मिला है। दीपक हुडा कई मायनों में टीम के लिए बहुत ही खास हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम को एक फिनिशर की तलाश है, ऐसे में हूडा में ये संभावना देखी जा सकती है। क्योंकि हुडा में बड़े-लंबे शॉट्स खेलने की काबिलियत है, तो साथ ही वो नंबर 3 से नंबर 7 तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।

बल्लेबाजी के अलावा भी दीपक हूडा किसी से कम नहीं हैं, वो एक बहुत ही चुस्त फील्डर भी माने जाते हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी कुछ ओवर्स करने की क्षमता रखते हैं, यानी दीपक हुडा एक परिपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!