वीरता पुरस्कार का ऐलान… छत्तीसगढ़ को मिले 10 पदक… सबसे ज्यादा मेडल जम्मू कश्मीर पुलिस को… देखिए पूरी सूची…

नई दिल्ली. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए। वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक घोषित किए गए।



वीरता के लिए पुलिस पदक (नक्सल विरोधी अभियान)

अशोक कुमार, एसी (जीडी), 40वीं बटालियन
सुरेश लाल, निरीक्षक (जीडी), 40वीं बटालियन
नीला सिंह, सब इंस्पेक्टर/जीडी (अब इंस्पेक्टर) 40वीं बटालियन
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

रमाकांत शर्मा, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
अजय पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
गिरीश चंद्र उपाध्याय, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

अनवर इलाही, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
दीपक संदूजा, डीआईजी (इंजीनियरिंग)
नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
देवेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
विक्रम सिंह चम्बियाल, सूबेदार मेजर
करतार सिंह, इंस्पेक्टर (टेली।)
विजय कुमार, निरीक्षक (जीडी)
रिनचेन दोर्जे, निरीक्षक (जीडी)
बबलू नाथ, सब इंस्पेक्टर (जीडी)
राजबीर सिंह, एएसआई (जीडी)
मोती राम, हेड कांस्टेबल (दर्जी)
नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी)
ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अधिकारियों और जवानों को देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

राष्ट्रपति का वीरता मेडल (PMG) कुल 189 पुलिसकर्मियों को प्रदान किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मेडल 114 जम्मू कश्मीर पुलिस को मिले। इसके अलावा सीआरपीएफ को 20, छत्तीसगढ़ पुलिस को 10, ओडिसा पुलिस को 9, महाराष्ट्र पुलिस को 8, आईटीबीपी को 3, एसएसबी को 3, दिल्ली पुलिस को 3, बीएसएफ को 2 और यूपी को 1 मेडल मिला। यूपी में ये मेडल एडीजी प्रशांत कुमार को मिला है।

error: Content is protected !!