जेल से रिहा हुए आज़म ख़ान के बेटे, बोले, ‘मैं चुनाव लड़ूंगा भी और जीतूंगा भी’, जानिए किस मामले में कैद थे पिता-पुत्र…

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सभी मामलों में ज़मानत दे दी गई है। हालांकि आज़म ख़ान अब भी जेल में हैं। अब्दुल्ला आज़म पिछले 23 महीने से सीतापुर जेल में थे। कोर्ट से उन्हें 43 मामलों में ज़मानत मिली है।



जेल से बाहर आने के बाद अब्दुल्ला आज़म ख़ान ने कहा, ‘मैं चुनाव लडूंगा भी और जीतूंगा भी,आज़म खान 9 बार विधायक रहें वे ऐसे मुक़दमें में जेल में बंद है जिसमें 8 लोगों को अग्रिम ज़मानत मिल गई है। इसबार अखिलेश जी 200% मुख्यमंत्री बनेंगे।’

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा, ‘रामपुर में मौजूदा अधिकारियों के रहते इस मंडल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। सब दिशानिर्देश सिर्फ विपक्ष के लिए हैं… जो ज़ुल्म हम पर हो सकते थे, वो किए गए। आज भी मेरे पिता को वहां(जेल में) जान का खतरा है।’

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

error: Content is protected !!