एलओसी पर बीएसएफ का बड़ा अभियान : आतंकी घुसपैठ हथियार और नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू, आतंकियों ने पंजाब सीमा की तरफ किया रुख

बीएसएफ ने क्षेत्र में घने कोहरे के कारण घुसपैठ की घटनाओं की जांच के लिए जम्मू और राजस्थान की सीमाओं पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया है। यह जम्मू सेक्टर में कुछ और दिनों तक जारी रहने की संभावना है। पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा कश्मीर घाटी और पंजाब में चुनाव के दौरान आतंकवादियों को भेजने का क्रम जारी है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गश्त बढ़ा दी गई है।



हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा भारी बर्फबारी के कारण खराब मौसम के बावजूद बीएसएफ हाई अलर्ट पर है और जवान 96 किमी एलओसी पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी 164 फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर सबसे ज्यादा चौकसी बरती गई है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

जो अत्यधिक बर्फीले क्षेत्रों या घने जंगल में स्थित हैं। परिचालन क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों की तलाश के लिए सीमा और आसपास के वन क्षेत्रों में जवान गश्त कर रहे हैं लेकिन भारी बर्फबारी से तलाशी अभियान काफी मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा, आतंकवादियों के पैरों के निशान लगातार बर्फबारी के कारण जल्दी ढक जाते हैं और उनकी उपस्थिति का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड के अधिकारियों ने कहा है कि आईएसआई इन आतंकवादियों को सर्दियों के कपड़े और सूखा राशन मुहैया करा रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

आईएसआई आतंकियों को पंजाब में लाने के लिए जम्मू की सीमा से होते हुए उन्हें खदेड़ने की पूरी कोशिश कर रही है, जहां वह किसी भी कीमत पर चुनाव प्रक्रिया में खलल डालना चाहते हैं। बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह ने कहा कि करीब 104 से 135 आतंकवादी एलओसी के पार भारतीय सीमा में घुसने को तैयार हैं।

बीएसएफ या तो सेना के साथ संयुक्त रूप से या स्वतंत्र रूप से कुल 772 किलोमीटर लंबी एलओसी में से 430 किमी की सुरक्षा कर रहा है।

error: Content is protected !!