12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2422 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन… जानिए..

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।



जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती 2422 पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तय की गई है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थी 16 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

रिक्त पदों का विवरण –
1. फिटर – 953
2. वेल्डर – 187
3. बढ़ई – 168
4. पेंटर – 79
5. दर्जी (सामान्य) – 18
6. इलेक्ट्रीशियन – 540
7. मशीनिस्ट – 85
8. प्रोग्रामिंग और सिस्टम प्रशासन सहायक – 12
9. मैकेनिक डीजल – 1 9 2
10. टर्नर – 25
11. उपकरण मैकेनिक – 05
12. प्रयोगशाला सहायक – 05
13. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 35
14. शीट धातु कार्यकर्ता – 22
15. मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव – 63
16. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग सहायक – 20
17. मैकेनिक (मोटर वाहन) – 11
18. सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रखरखाव – 02

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!