मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को जांजगीर-चाम्पा जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, क्या-क्या कार्यक्रम है… जानिए…

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 14 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे मालखरौदा विकासखंड के ग्राम मोहतरा पहुचेंगे।



वे यहां 12.40 से 1 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 01.10 बजे मोहतरा से डभरा ब्लाक के ग्राम कोसमंदा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1.25 से 1.55 बजे तक ग्राम कोसमंदा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 01.55 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

error: Content is protected !!