किसानों और मजदूरों के आर्थिक उत्थान के लिए कृत संकल्पित छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार : इंजी. रवि पांडेय, सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन एवं तालाब तटबंद निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया

जांजगीर-चाम्पा. ग्राम पंचायत कन्हाईबंद में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन एवं तालाब तटबंद निर्माण कार्य का लोकार्पण प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.



इस अवसर पर इंजी. रवि पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार, किसानों और मजदूरों के आर्थिक उत्थान के लिये कृत संकल्पित है और सरकार का हर निर्णय किसानों और मजदूर हित में है. गांव वालों की बहु चर्चित मांग सिद्ध माता दाई मंदिर की रास्ता की मांग पूरी हुई है.कार्यक्रम में श्रीमती एकता रजनीकांत तिवारी सरपंच, उपसरपंच विक्रम राठौर, पूर्व सरपंच प्रभाकर तिवारी, पूर्व सरपंच सुरेश गोयल, रामगोपाल राठौर, रामगोपाल राठौर, संतोष बरेठ, रामायण धिवर, शिवनाथ कश्यप, पवन कश्यप, अलख राम राठौर, पंचायत प्रतिनिधियों में श्रवण यादव, सरोजिनी राठौर, सुकुमारा यादव, कमला महंत, कमला ताम्रकार, सुनीता, ललिता कश्यप, सनत पटेल अधिवक्ता, मुकेश पटेल, किशनलाल बिजनौर, शैलेन टैगोर, वंदना देवी राठौर, कुंती देवी रोहिदास, नंद कुमार पटेल, उपस्थित गणमान्य नागरिक जीवन लाल कश्यप ग्राम पटेल, काशी प्रसाद राठौर, गोठान अध्यक्ष श्याम राठौर, माता दाई समिति के सदस्य जिन्होंने इस रास्ते के लिए अपना अमूल्य समय दिया है.इस मौके पर राकेश वजीर, राहुल कश्यप, लक्ष्मी नारायण पटेल, दुर्गेश, अजीत, कन्हैया यादव, मनमोहन कश्यप, दिलीप सूर्यवंशी, अखिलेश पटेल, मनमोहन कश्यप, रमेश पटेल, राहुल पटेल, मनीष राठौर, अंकित राठौर, मूलचंद यादव, विष्णु चरण राठौर, गीता राठौर, अजय तिवारी, संजय राठौर, संदीप राठौर, फीसतुला राठौर, श्रीधर राज कश्यप, ओम प्रकाश राठोर, महावीर राठौर, शुभम राठौर, भागीरथी उजीर, श्यामलाल राठौर, सुरेश यादव, मनोहर ताम्रकार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!