कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आज 15 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 5649 नए मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े… जांजगीर-चाम्पा का क्या हाल है… जानिए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज को 5649 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 15 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 10.78 प्रतिशत हो गई है, वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,736 हो गई है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

जिलेवार मरीजों की संख्या –
रायपुर 1442
दुर्ग 1053
रायगढ़ 413
राजनांदगांव 374
कोरबा 267
बिलासपुर 256
जांजगीर-चाम्पा 207
जशपुर 187
धमतरी 132
कांकेर 127
सरगुजा 129
कोरिया 131
कोंडागांव 54
बालोद 61
सूरजपुर 63
बलौदाबाजार 99
मुंगेली 66
बस्तर 156
महासमुंद 70
सुकमा 32
बीजापुर 32
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 60
कबीरधाम 35
दंतेवाड़ा 51
गरियाबंद 45
नारायणपुर 92
बलरामपुर 18
बेमेतरा 37

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!