स्कूल बंद के मुद्दे पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्वीट, कहा, ‘अब नहीं खुले तो एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी’

नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है, ‘अत्यधिक सावधानी बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है. अगर अब भी स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी.



दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने लिखा बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होने पर हमने स्कूल बंद कर दिए, लेकिन अत्यधिक सावधानी अब हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है. अगर हम अभी स्कूल नहीं खोलेंगे तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

‘हम फैसला लेने वालों में पीछे क्यों?’

आपको बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री से स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर अभिभावकों के एक समूह ने मुलाकात की थी, जिसके बाद सिसोदिया ने यह ट्वीट किया. साथ ही, उन्होंने कहा कि वो पेरेंट्स की सभी मांगों को मानते हैं.
इसके अलावा उन्होंने सवाल भी पूछा ‘हम इस पर निर्णय लेने वाले प्रमुख देशों में अंतिम क्यों हैं?’

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!