आईसीसी ने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूज़ीलैंड के पेसर काइल जेमिसन 8 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर अब दसवें स्थान पर हैं।
पैट कमिंस दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ हैं.