नैला क्षेत्र में शराब के लिए रुपये नहीं देना शख्स को पड़ा महंगा, आरोपी भाई ने मारपीट कर घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में की तोड़फोड़, गिरफ्ताए कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के औराईकला गांव में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर आरोपी भाई ने मारपीट करते हुए घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, 20 जनवरी को रामकृष्ण पटेल, अपने घर के पास था. इस दौरान उसका भाई गोपालकृष्ण पटेल पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर गोपाल कृष्ण पटेल ने अपने भाई रामकृष्ण पटेल की पिटाई कर दी और घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की. घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 327, 427 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी गोपालकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भाई, घटना के जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था. इसकी सूचना के बाद उसे गांव के तालाब के पास से पकड़ लिया गया, जहां वह छिपा हुआ था.

error: Content is protected !!