छत्तीसगढ़ के इस जिले में आगामी आदेश तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

पेंड्रा. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। हालात को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूूलों को बंद कर दिया है, साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इसी कड़ी में अब पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी कर दिया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 और उसके नए वेरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी शासकीय और निजी स्कूलों को कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिवासी विभाग द्वारा संचालित समस्त आश्रम एवं छात्रावासों को दिनांक 14 जनवरी से आगामी आदेश पर्यन्त बंद किया जाता है।

जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 और उसके नए वेरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी शासकीय और निजी स्कूलों को कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिवासी विभाग द्वारा संचालित समस्त आश्रम एवं छात्रावासों को दिनांक 14 जनवरी से आगामी आदेश पर्यन्त बंद किया जाता है।

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

error: Content is protected !!