जांजगीर-चांपा. जिले के एक जवान की गंभीर बीमारी के बाद दिल्ली के हॉस्पिटल में मौत हो गई, जिन्हें आज गृहग्राम में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान क्षेत्र के लोग, सेना के जवान और पूर्व सैनिक संघ के लोग मौजदू थे.
नवागढ़ ब्लाक के अमोरा गांव निवासी टंकेश्वर प्रसाद कश्यप, भारतीय सेना में यूनिट-827 टीपीटी एएससीपीएल जयपुर में एनके नायक के पद पर पदस्थ थे. साल 2003 मे वे सेना में भर्ती हुए थे. उनकी वर्तमान पदस्थापना जयपुर राजस्थान में थी. वे 15 साल की नौकरी फौज में पेरी कर चुके थे और 2 साल बाद उनका रिटाययमेंट था. जयपुर में काम के दौरान ही तकरीबन एक से डेढ़ महीने पहले उन्हें तबियत खराब हो गई.
डॉक्टरों ने उनकी बीमारी को गंभीर श्रेणी का बताया और ईलाज के लिए दिल्ली के हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान 19 जनवरी को उनका निधन हो गया. आज उनके गांव अमोरा में उनको पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान क्षेत्र के लोग, सेना के जवान और पूर्व सैनिक संघ के लोग मौजूद थे.