दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की ताज़ा सूची जारी, ये देश शीर्ष पर… जानिए…

सिटीज़नशिप प्लानिंग फर्म हेनले ऐंड पार्टनर्स के अनुसार, सिंगापुर व जापानी पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली हैं और उनके नागरिक बगैर वीज़ा के 192 देशों में यात्रा कर सकते हैं। वहीं, जर्मनी और दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अफगानिस्तान सबसे नीचे है। 60 देशों में बगैर वीज़ा के प्रवेश की अनुमति वाला भारतीय पासपोर्ट 83वें स्थान पर है।



भारत ने अक्टूबर 2021 की स्थिति से 7 स्थानों का सुधार किया.

error: Content is protected !!