सक्ती में एनएसयूआई ने किया योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

जांजगीर-चाम्पा. उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज सक्ती एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देश पर बिलासपुर संभाग प्रभारी परमीत सिंह बग्गा जिला प्रभारी मसूद अहसान एवं राहुल हंसपाल के मार्गदर्शन में पूर्व अध्यक्ष सक्ती एनएसयूआई रवि गवेल के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया.



यहां रवि गवेल ने कहा कि देश मे किसान नेता के रूप में प्रख्यात हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जो कि उत्तरप्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस के तरफ से पर्यवेक्षक बनाये गए है, जब से भूपेश बघेल, उत्तरप्रदेश के दौरे में जाना शुरू किए है. योगी सरकार परेशान है और किसी ना किसी तरीके से भूपेश बघेल को रोकने की कोशिश कर रही है. 16 जनवरी को चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक का प्रचार कर रहे थे.

स्वाभाविक है मुख्यमंत्री के साथ उनकी सुरक्षा होती है. साथ ही कांग्रेस के प्रति लोगो का रुझान जो कि खुद ब खुद भीड़ में तब्दील हो रहा है. ऐसे में भूपेश बघेल जैसे नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना, ये बीजेपी की निराशा को बताता है. इसी के खिलाफ सक्ती एनएसयूआई के कार्यकताओं ने योगी आदित्यनाथ का सक्ती के कचहरी चौक में पुतला दहन करके जोरदार नारेबाजी करते हुए योगी सरकार के इस कृत्य का विरोध किया.

इस मौके पर पार्षद रिक्की सेवक, पूर्व नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, पूर्व केकेबी कालेज अध्यक्ष कपिल देव पाटले, सक्रिय कार्यकर्ता अनुभव यादव, खिलेश राठौर देवेश रोशन, अजय यादव, पुर्व नगर अध्यक्ष झझकेतन पुष्पेन्द्र देवांगन, रवि यादव, पुर्व जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष सूरज सोनी, कन्हैया गोयल सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

error: Content is protected !!