होली की रहेगी धूम, गुब्बारे और तोरण से सजेगा महाकाल यादराम बाबा का धाम, भक्तों में खासा उत्साह

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव के महाकाल यादराम बाबा का दिव्य दरबार है, जहां 13 मार्च की रात्रि होलिका दहन किया जाएगा, पर्व को लेकर श्रद्धलुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार बाबा धाम को गुब्बारे और तोरण से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. यहां बाबा धाम में 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. ऐसे में बाबा धाम में होली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : इंजी. सत्यलता आनंद मिरी निकली क्षेत्र में आभार और जनदर्शन करने बाजे-गाजे के साथ हो रहे है भव्य स्वागत, जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम दौरा अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में

 

 

भक्तों की मानें तो बाबा के दरबार में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर भक्त पहुंचते हैं. डोंगरीडीह के महाकाल यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले भक्तों में महाकाल यादराम बाबा के प्रति काफी आस्था है. बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है, इसलिए दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खैरा ग़ांव में महिला पंचायत सचिव से शराबी पति ने की मारपीट, नगरदा थाना में FIR दर्ज

 

आपको बता दें कि पिछले साल भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया था और बाबा की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए थे.

error: Content is protected !!