इतने हजार बढ़ सकती है PM किसान सम्मान निधि! केंद्रीय बजट में किसानों को मिलेगा तोहफा

नई दिल्‍ली: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट में कृषि क्षेत्र को बड़ा तोहफा दे सकती हैं, बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि PM Kisan Scheme को 6,000 से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना किया जा सकता है। इसके अलावा, मांग आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार प्रगतिशील किसानों को लोन के साथ ही अन्‍य सुविधायें देने की भी घोषणा कर सकती है।



बजट में सभी फसलों के लिए एमएसपी (MSP) पर एक पैनल के गठन की घोषणा भी हो सकती है, यह आंदोलनकारी किसानों की एक प्रमुख मांग है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कृषि बिलों को निरस्त करने की घोषणा करते हुए एमएसपी पर एक समिति की घोषणा की थी।
सरकार कृषि क्षेत्र में मूल्‍य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिये योजना बना रही है, इसका ऐलान बजट में हो सकता है। सरकार चाहती है कि किसान फसल विविधिकरण  अपनायें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

बाजार की मांग के अनुसार, फसलों का चयन कर खेती करें और फूड प्रोसेसिंग की ओर अग्रसर हों, परंपरागत खेती के साथ ही आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार बजट में ऐसे किसानों के लिये कुछ खास घोषणायें कर सकती हैं जो परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती कर रहे है।सरकार का मानना है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये एग्री फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है, कृषि उत्‍पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार बजट में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार कृषि में फूड प्रोसेसिंग के लिये 10,900 करोड़ की प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इंसेंटिव योजना (PLI) को मंजूरी दे सकती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!