जांजगीर-चाम्पा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत और जनभागीदारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता में ध्वजात्तोलन किया गया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षदगण मनोज तिवारी, निरंजन कश्यप, शिवशंकर सोनी, कृष्णकुमार भट्ट, निरंजन कश्यप, एल्डर मेन रामचरण कर्ष, छत्तीसगढ़ ज्वाला के संपादक योगेश शर्मा और सेवानिवृत्त शिक्षक यू के कैवर्त्य थे ।
ध्वजारोहण राजेन्द्र यादव के कर कमलों से किया गया. प्राचार्य बी के देवांगन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । विद्यालय के स्टाफ़ के पी साहू , आर के साहू , एम् एल तिवारी, टी आर कुर्रे, जी पी साहू , आर पी कश्यप, व्ही एल जलतारे, सी एस देवांगन, व्ही एल तिवारी, एस साहू, ओ पी शर्मा, यू के शर्मा , यशोदा नंदन यादव और बसंती यादव का सहयोग सराहनीय रहा । आभार प्रदर्शन व्हीएल जलतारे द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन केपी साहू और टीआर कुर्रे द्वारा किया गया ।