31 जनवरी तक जारी रहेगी पाबंदियां, प्रदेश भर में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला… जानिए…

कोलकाता. कोरोना का संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने पाबंदी लगा दी है। साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी करते हुए 31 जनवरी तक पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की है।



जारी निर्देश के अनुसार, पूरे प्रदेश में 31 जनवरी तक पाबंदी रहेगी। साथ ही कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुले मैदान में मेले आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सरकार ने शादी में 200 और अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में 50 लोगों को शामिल होने की छूट दी है।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

आपको बता दें कि सरकार ने पहले ही राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद करवा दिया है। प्राइवेट और सरकार कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति को लागू कर दिया है। वहीं, कोलकाता से मुंबई और दिल्ली के बीच सप्ताह में मात्र दो दिन सोमवार और शुक्रवार फ्लाइट चलाने का निर्णय लिया जा चुका है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

पश्चिम बंगाल में स्वीमिंग पूल, स्पा, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, टूरिस्ट स्पॉट बंद रहेंगे और शॉपिंग मॉल्स में 50% लोगों को प्रवेश देना सुनिश्चित किया गया है। वहीं, लोकल ट्रेन और मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जाएगा. रात को 10 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

error: Content is protected !!