रोहित शर्मा का वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ है शानदार रिकार्ड, सचिन के इस रिकार्ड को तोड़ने के हैं करीब

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वनडे सीरीज में अपनी घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज का सामना करने जा रही है। रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और घरेलू सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बतौर वनडे कप्तान रोहित के पास खुद को साबित करने का ये शानदार मौका है तो वहीं बतौर बल्लेबाज भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज शानदार रिकार्ड रहा है और एक बार फिर से उनसे बड़ी उम्मीद रहेगी।



रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन
रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 33 वनडे मैचों की 31 पारियों में 60.92 की औसत से 1523 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक 3 शतक लगाए हैं जबकि 11 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बेस्ट पारी 162 रन की खेली है।

रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम पर अभी 1523 रन दर्ज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कुल 1573 रन दर्ज है। रोहित शर्मा अगर इस वनडे सीरीज के दौरान 51 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ देंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली ने वनडे में इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 2235 रन बनाए हैं।

error: Content is protected !!