एक फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश…

चंडीगढ़. महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा में भी स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में एक फरवरी से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इसकी जानकारी दी है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एक फरवरी से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के स्कूल खुलेंगे। पहले से चली आ रही कोरोना गाइडलाइंस (COVID Guidelines) के मुताबिक ही ये स्कूल खोले जायेंगे। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्गवके अबतक लगभग 5 लाख बच्चों को वैक्सिनेट किया जा चुका है, वहीं ऑनलाइन क्लास भी लगातार चलती रहेगी। जो बच्चे फिजिकली आना चाहते हैं वो स्कूल आ सकते हैं।



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

आपको बता दें कि हरियाणा में कोविड-19 के 6,007 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,194 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम जिले में सर्वाधिक 2057 नये मरीज मिले। फरीदाबाद में 808, सोनीपत में 560, अंबाला में 332, अंबाला में 297 और हिसार में कोरोना वायरस संक्रमण के 244 नये मरीज मिले। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51,864 हो गयी है।

error: Content is protected !!