Then And Now Look : गोविंदा की इस एक्ट्रेस का अब पूरी तरह से बदल चुका है लुक, पहचानना है मुश्किल…

आंखें (Aankhe Movie) में चंद्रमुखी को खूब पसंद किया गया था, लेकिन अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. इस फिल्म में गोविंदा (Govinda) और चंकी पांडेय (Chunky Panday) लीड रोल में थे.



गोविंदा (Govinda) और चंकी पांडे (Chunky Panday) की साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म आंखें (Aankhen) तो हर किसी को याद होगी ही. जी हां, हम उसी फिल्म (Aankhen Movie) की बाद कर रहे हैं जिसमें चंकी पांडेय (Chunky Panday) और गोविंदा (Govinda) की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी. ये फिल्म उस समय की रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में चंद्रमुखी के कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस कैरेक्टर को शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने निभाया था. सबसे मजेदार सीन वो था जिसमें गोविंदा (Govinda) बिछड़ी हुई चंद्रमुखी (Chandramukhi) को जिस तरह से रो-रोकर ढूंढ रहे होते हैं और बुलाते हैं. उसने तो एक अलग ही बेचमार्क सेट कर दिया था.

करीब 29 साल पहले ये फिल्म रिलीज हुई थी. इन सालों में फिल्म में चंद्रमुखी (Chandramukhi) की भूमिका निभाने वाली शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का लुक काफी बदल चुका है. इसी बीच शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar Latest Photo) की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई नजर आ रही है. इस फोटो को देख चंद्रमुखी को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. वायरल हो रही फोटो में वो किसी लड़की के साथ दिखाई दे रही हैं.

फोटो पर जो कमेट्स आ रहा है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो लड़की उनकी बेटी हैं. शिल्पा फोटो में काफी बदली-बदली हुई नजर आ रही हैं. नो मेकअप लुक में शिल्पा को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. मालूम हो शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) की बहन हैं. शिल्पा (Shilpa Shirodkar Tv Shows) कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो टीवी पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

error: Content is protected !!