इन 11 सितारों ने मायानगरी मुंबई से से बना ली दूरी… जानिए क्या है वजह…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, फेम मोहिना कुमारी सिंह ने शादी से पहले एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब मोहिना मुंबई में नहीं रहती हैं। इन दिनों मोहिना, ब्लॉगिंग के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। ऐसे ही कई सितारे हैं, जिन्होंने मायानगरी मुंबई से दूरी बना ली है…



नारायणी शास्त्री
मुंबई के ट्रैफिक से परेशान होकर नारायणी ने गोवा में बसने का फैसला लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि नारायणी का जन्म मुंबई में ही हुआ है।

श्वेता साल्वे
श्वेता साल्वे कुछ समय पहले ही अपने पति के साथ गोवा में शिफ्ट हुई हैं। गोवा में वो अपने पति के साथ मिलकर ही एक रेस्टोरेंट चलाती हैं।

संग्राम सिंह
ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) में अहम रोल अदा कर चुके संग्राम सिंह ने शादी के बाद फैमिली बिजनेस को ज्वाइन करने का मन बनाया और इन दिनों वो नॉर्वे में हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

रुचा हसब्निस
साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) फेम एक्ट्रेस रुचा ने शादी के बाद एक्टिंग वर्ल्ड को टा-टा बाय-बाय कह दिया था। अब रुचा ने शादी के बाद सात समंदर पार ही अपनी दुनिया बसा ली है।

अमित सरीन
पत्नी के हॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते अमित ने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया था और वो अपने फैसले से काफी खुश भी हैं।
सौम्या सेठ (Somya Seth)…
सौम्या ने साल 2017 में शादी रचा ली थी और अब वो भी यूएस में रहती हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

मिहिका वर्मा
‘ये है मोहब्बतें’ फेम मिहिका भी यूएस में हैं। शादी के बाद मिहिका ने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था।

मेघा गुप्ता
एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ने पति से अलग होने के बाद गोवा आने का फैसला लिया। गोवा में मेघा ने अपना खुद का घर लिया है।

राकेश बापट
रिद्धी डोगरा से तलाक लेने के बाद राकेश अब अपने होमटाउन में ही रहते हैं। कोई प्रोजेक्ट हाथ में आते ही वो बीच-बीच में मुंबई आते रहते हैं। इस समय राकेश बिग बॉस ओटीटी में नजर आते हैं।

अनस राशिद
हाल ही में खबरें आई थी कि अनस अपने होमटाउन में रहने लगे हैं। अनस ने घरवालों के साथ रहने के लिए ही मुंबई नगरिया को अलविदा कहा है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

error: Content is protected !!