सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खान भाइयों की यह तस्वीर, साथ खड़े चौथे बच्चे को पहचानने में हो रही परेशानी

बॉलीवुड जगत में सलमान खान का नाम बेहद अदब के साथ लिया जाता है और उनकी स्टारडम कुछ अलग ही मानी जाती हैं. सलमान खान को दर्शक भाई के नाम से पुकारते हैं और सलमान अपने जिंदादिली के कारण उनके दिलों में रहते हैं. सलमान की भूमिका अलग इसलिए भी है क्योंकि वह सिंगल होते हुए भी एक बेहतरीन फैमिली मैन की भूमिका निभाते नजर आते हैं.



बता दें कि सलमान की बॉन्डिंग अपने भाइयों और बहनों के साथ बेहतरीन है और वह अक्सर अपने भाई और बहन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इन दिनों सलमान और उनके भाइयों की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि सलमान के पास उनके छोटे भाई सोहेल खान और अरबाज खान खड़े हैं.
इस तस्वीर में दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों के साथ खड़ा तीसरे नंबर का एक बच्चा पहचानने में लोगों को खासी दिक्कत हो रही है और अगर तस्वीर को गौर से देखा जाए तो उस बच्चे को पहचानने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

इस तस्वीर में जो सबसे छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है वह कोई और नहीं बल्कि सलमान की छोटी बहन अलवीरा खान है. अलवीरा इस तस्वीर में काफी क्यूट नजर आ रही हैं और यह चारों एक दूसरे के बीच आज भी बेहद स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

इसे भी पढ़े -  RBI ने घटाया ब्याज: आपके होम लोन की EMI होगी कम, कितना फायदा, जरा समझिए

गौरतलब है कि मलाइका अरोरा और अरबाज खान के अलग होने के बाद अरबाज को उनके भाई और बहनों ने ही संभाला है और इससे साफ पता चलता है कि खान परिवार में भाइयों और बहनों में कितनी अच्छी समझ और फोन रिंग आज भी मौजूद है. सलमान की बॉन्डिंग बच्चों के प्रति भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखी गई है और सलमान अपने भांजे आहिल के साथ भी मस्ती करते अक्सर नजर आते हैं और दर्शक भी सलमान का यह रूप देखना खूब पसंद करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

error: Content is protected !!