छू लिया शिखर : मारुति की फैक्ट्री में काम करने वाले की बेटी बनी आईपीएस, आसान नहीं था यह मुकाम… ऐसा रहा IPS बनने का सफर…

मूल रूप से हिमांचल प्रदेश की रहने वाली मोहिता शर्मा युवाओ के लिए मिसाल है, उन्होंने कम संसाधनों में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा क्रैक की.



हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा ​(Mohita Sharma) ​वर्ष 2017 की आईपीएस अधिकारी हैं. परिवार की स्थिति अच्छी ना होने की वजह से उनके लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना आसान नहीं था, लेकिन पिता का बेटी की पढ़ाई में कोई कमी ना आने देना और मोहिता के मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से ही वह यूपीएससी की परीक्षा​ (UPSC Exam)​ पास कर आईपीएस अधिकारी​ (IPS Officer)​ बनी. हालांकि इसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा वह पांचवीं बार में इस परीक्षा को पास करने में सफल हुई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

मोहिता शर्मा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उनका परिवार दिल्ली ​(Delhi) ​आकर बस गया था. उनकी मां घरेलू महिला है, पिता मारुति कंपनी ​(Maruti) ​में काम किया करते थे. परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन पिता अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे, वहीं मोहिता ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत की. यूपीएससी परीक्षा​ (UPSC Exam)​ में वह लगातार चार बार असफल रहीं. लेकिन पांचवें प्रयास में वह परीक्षा पास करने में सफल रहीं और आईपीएस अधिकारी बनी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!