कौन हैं 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर्स और कितनी रही उनकी आय ?

फोर्ब्स के अनुसार, 23-वर्षीय जिम्मी डॉनल्डसन (मिस्टर बीस्ट) 2021 में ₹401 करोड़ की कमाई के साथ दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर हैं, वहीं यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ₹335 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे, मार्कीप्लायर (मार्क फिशबाक) ₹282 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे और रेट ऐंड लिंक ₹223 करोड़ के साथ चौथे पायदान पर हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

₹212 करोड़ की कमाई के साथ 5वें स्थान पर हैं अनस्पीकेबल

error: Content is protected !!