WI vs ENG, T-20: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही रंग में नजर आ रही वेस्टइंडीज, इस बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले मुकाबले में बुरी हार झेलने के बाद दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करीबी मुकाबले में 1 रन से जीत दर्ज की थी. तीसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.



भारत के खिलाफ सीरीज से पहले शानदार खेल
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम का इंग्लैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन उनके हौसले को बढ़ाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज टीम को भारत दौरे पर आना है और 3 वनडे, 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाना है.
ब्रिजटाउन में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड 5 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी. इग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए जॉर्ज गॉर्टन, हैरी ब्रूक और फिल साल्ट को टी-20 डेब्यू कराया. तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.
रोवमैन पॉवेल की धुआंधार पारी
बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के 53 गेंदों में 107 रनों की धुआंधार पारी मदद से विंडीज ने यह जीत हासिल की. ओडियन स्मिथ की जगह खेल रहे पॉवेल ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े. उनके शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 224 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 70 रनों का योगदान दिया. रोवमैन पॉवेल ने अपनी पारी में छक्कों की झड़ी लगा दी. पॉवेल ने अपनी पारी में 4 चौके और 10 छक्के जड़े.

जवाब में इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी. टॉम बेंटोन ने 39 गेंदों में 73 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड को 45 गेंदों में 96 रनों की जरूरत थी. अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फिल सॉल्ट ने एक ओवर में 36 रन निकालकर वापसी की कोशिश की. उन्होंने 22 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन अर्धशतक पूरा होते ही बोल्ड हो गए. इयोन मॉर्गन को मामूली चोट लगने के कारण इंग्लैंड की कप्तानी मोईन अली ने की.आखिरी दो मैच शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे.

error: Content is protected !!